प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर पहुंचे और की पूजा -अर्चना 
देवघरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 किलोमीटर रोड शो करने के बाद बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर पहुंचे। वहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। इसके बाद वे देवघर कॉलेज ग्राउंड में आयोजित सभा में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि कहा कि हम जिसका शिलान्यास हम करते हैं, उसका उद्घाटन भी हम करते हैं। बाबाधाम हो, काशी विश्वनाथ धाम हो और अयोध्या धाम हो, हर धाम में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। दुनिया के लोग नई जगहें देखना चाहते हैं। जानना चाहते हैं। आज समय की मांग है, भारत अपनी विरासत को तेजी से संरक्षित करे। वहां सुविधाएं बढ़ाए। हमने हाल ही दिनों में देखा है कि जहां पर सुविधाएं बढ़ाई गई हैं, वहां पर पर्यटकों की संख्या बढ़ी है। प्रधानमंत्री ने बनारस का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि जब से काशी विश्वनाथ कॉरिडोर शुरू हुआ है, वहां तीन गुना पर्यटक बढ़े हैं। वहां सभी को फायदा हुआ है। कारोबार बढ़ा है।

