दाम कम, दवाई उत्तम,जन औषधि सर्वोत्तम:रवि शंकर प्रसाद

पटना। दाम कम,दवाई उत्तम,जन औषधि सर्वोत्तम,उक्त बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद रविशंकर प्रसाद ने कही।वे शुक्रवार को जन औषधि दिवस आईजीएमएस कैंपस पटना में उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।उक्त समारोह का शुभारंभ वृक्ष रोपण व उद्घाटन दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर दीघा विधायक डॉ संजीव चौरसिया,पद्मश्री बिमल जैन, महासचिव,दधीचि देहदान समिति बिहार,डॉ विभूति प्रसन्न सिन्हा,उपनिदेशक,डॉ मनीष मंडल,अधीक्षक,IGMIS केंद्र संचालक पवन केजरीवाल, नोडल ऑफिसर संदीप कुमार उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधन करते हुआ सांसद ने कहा कि जन औषधि केंद्रों के माध्यम से जीवन रक्षक व आवश्यक दवाएं 50- से 90% तक कम कीमत पर उपलब्ध कराई जा रही है जिससे जनमानस को काफी राहत मिल रही है। IGIMS उपनिदेशक ने उपस्थित लोगों को कहा कि सस्ती दवाएं समाज के हर वर्ग के लिए जरूरी है। जन औषधि स्टोर पर 2000 से ज्यादा दवाइयां उपलब्ध हैं। जन औषधि स्टोर के महत्व के बारे में बताया व दावा बहुत ही उपयोगी है। इसकी विस्तृत चर्चा भी गई।
कार्यक्रम के बाद माननीय सभी लोगों ने IGIMS जन औषधि केंद्र पर जाकर लाभार्थी से मिले। सांसद रवि शंकर प्रसाद ने जन औषधि दवा भी अपने उपयोग अनुसार खरीदा। इस अवसर पर अरुण,सत्यमूर्ति,आनंद प्रधान,मनीष कुमार एवं मरीज, लाभार्थी की उपस्थिति महत्वपूर्ण थी।
कार्यक्रम का संचालन वरीय सदस्य संजीव यादव जी ने किया।
कार्यक्रम की समाप्ति राष्ट्रीयगान से किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *