एक्सएलआरआइ का दीक्षांत समारोह 23 को, तैयारी पूरी
रांची । एक्सएलआरआइ का दीक्षांत समारोह 23 अप्रैल को होगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। आयोजित होगा। 497 छात्रों को स्नातक डिप्लोमा की डिग्री मिलेगी। जिसमें प्रबंधन में स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के 176 और 180 छात्र शामिल हैं। बीएम और एचआरएम के 93 छात्रों को भी डिग्री दी जाएगी। फेलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट के 11 छात्र और पीजीडीएम- बीएम प्रोग्राम के 37 छात्रों को भी डिग्री मिलेगी। एक्सएलआरआइ के निदेशक फादर पाल फर्नाडीज एसजे ने कहा कि दीक्षांत समारोह भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण और बड़ा कदम है।

