सांकुल में माता शबरी जयंती धूमधाम से मनाने की तैयारी पूर्ण
पतरातू : प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सांकुल बस्ती के ग्राम सांकुल ऊपरटांड में माता शबरी जयंती धूमधाम से आज मनाई जाएगी। बताया गया कि यह जयंती ग्राम सांकुल में सर्वप्रथम पहली बार मनाई जा रही हैं, जिसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। झारखंड भूईया समाज विकास समिति रामगढ़ जिला अध्यक्ष आजाद भूईया ने बताया कि इस जयंती के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ नेता सुखदेव विद्रोही होंगे। साथ ही प्रखंड के गणमान्य और जनप्रतिनिधि अतिथि होंगे। साथ ही इस मौके पर समिति के प्रखंड अध्यक्ष रीना देवी ने कहा कि माता शबरी जयंती हमारे ग्राम में पहली बार मनाई जा रही हैं। जिससे ग्रामीण काफी उत्साहित हैं। मौके पर मुख्य रूप से जिला कोषाध्यक्ष गरीबा भूईया, रौशन कुमार, मोहन भूईया, पुरन भूईया, दिलीप भुइया, उमेश भूईया, दिलीप भूईया, मुकेश भूईया, सुकरा भूईया, शंकर भूईया, तेतरी देवी, अरगदेव भूईया, गौतम कुमार, प्रदीप कुमार, किटो कुमार गोपी, कारू भूईया सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।

