बिहारियों का अपमान करवा रहे हैं सत्तालोलुप नीतीश व तेजस्वी : विजय सिन्हा
पटना : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने नीतीश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा बिहारियों का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि सत्तालोलुप मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव बिहारियों का अपमान करवा रहे हैं। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने जदयू के एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी द्वारा सेना से संबंधित दिए गए एक बयान पर कहा कि ऐसे लोग जंगली जानवर हैं, जिसे उठा कर पिंजरे में बंद कर देना चाहिए।
प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित जनकल्याण संवाद सहयोग कार्यक्रम में भाजपा नेता सिन्हा ने लोगों की समस्या सुनने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि समाज में उच्च पदों पर बैठे लोगों को भी ऐसे अधिकारियों को बचाने की जिम्मेदारी है, जिसे प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम भाषा, क्षेत्र को लेकर विभेद पर विश्वास नहीं करते, लेकिन गालीबाज अधिकारी बर्दाश्त के लायक नहीं। ऐसे अधिकारियों को बिहार के लोगों से माफी मांगनी चाहिए।
भाजपा नेता ने बताया कि आज जन कल्याण संवाद सहयोग कार्यक्रम में कई ऐसे रंगदारी, हत्या और कब्जा करने के मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि समस्तीपुर के चकमैसी में हत्या के एक मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर खानापूर्ति की गई, जबकि मुख्य आरोपी को छोड़ दिया गया। मधुबनी से भी कब्जा करने का मामला प्रकाश में है।
पत्रकारों द्वारा जदयू MLC गुलाम रसूल बलियावी द्वारा सेना से संबंधित एक बयान पर सिन्हा की प्रतिक्रिया जाननी चाही तो उन्होंने भड़कते हुए कहा कि सेना पर प्रश्न उठाने वाले और हमारे राष्ट्र को कलंकित करने का प्रयास करने वाले को देश कतई स्वीकार नहीं करेगा।उन्होंने कहा कि सरकार में थोड़ा भी नैतिकता है तो इसे संज्ञान में लेकर इस बयान की जांच करवानी चाहिये। ऐसे लोग जंगली जानवर हैं, पिंजरे में बंद करके जेल के अंदर भेजे ऐसे जानवरों को।
नौकरी के नाम पर खेल
विजय सिन्हा ने कहा कि नौकरी के नाम पर नियुक्तियां नहीं, खेल हो रहा है। एनडीए सरकार के समय जो नियुक्तियों को लेकर प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी, उसे रद्द कर नई प्रक्रिया के तहत विज्ञापन निकालकर सरकार द्वारा नौकरी देने के नाम पर ताली बजवाने की कवायद की जा रही है।

