देवघर में बहुमंजिला बिल्डिंग गिरने से 6 से 7 लोगों के दबने की संभावना
देवघर: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर ने सीता होटल के समीप बहुमंजिला बिल्डिंग के गिरने की घटना को संज्ञान में लेते हुए एनडीआरएफ और स्वास्थ्य विभाग की टीम को घटना स्थल पर प्रतिनियुक्त किया गया है, ताकि बचाव कार्य तेजी से चलाया जा सके। इसके अलावा दंडाधिकारियों के साथ स्वास्थ्य विभाग की एम्बुलेंस टीम, दमकल की टीम, और पुलिस द्वारा बचाव अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही इमारत के गिरने के कारण कुछ लोगों के अंदर फंसे होने की आशंका को देखते हुए एनडीआरएफ की टीम स्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। वहीं जिला प्रशासन द्वारा मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए राहत व बचाव का कार्य किया जा रहा है, ताकि हर संभव सहयोग व सहायता प्रदान की जा सके।
मलबे में 6 से 7 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। लोगों ने दो बच्चों को निकाल लिया है और राहत और बचाव का कार्य लगातार जारी है। मौके पर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे देवघर पुलिस अधीक्षक देवघर उपायुक्त मौके पर उपस्थित हैं और अन्य लोग भी राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं।

