पूजा सिंघल प्रकरणः सीएम सुमन कुमार की जमानत पर फैसला सुरक्षित
रांचीः झारखंड कैडर की निलंबित आइएएस पूजा सिंघल मामले में जुड़े सीए सुमन कुमार की जमानत का फैसला ईडी कोर्ट ने सुरक्षित रख लिया है। बुधवार को सुमन कुमार की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान अदालत ने सभी पक्षों को सुना और फैसला सुरक्षित रख लिया। बताते चलें कि पांच मई को ईडी ने पूजा सिंघल के 25 ठिकानों पर छापेमारी की थी. ईडी ने छापेमारी के दौरान सुमन सिंह के आवास और कार्यालय से 19.31 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की थी.

