गुमला में वोटिंग के दौरान मतदानकर्मी की मौत, पालकोट मतदान केंद्र में हुई घटना
गुमला। गुमला में वोटिंग के दौरान एक मतदानकर्मी की मौत हो गई। यह घटना पालकोट स्थित बालिका उच्च विद्यालय में बने मतदान केंद्र में हुई। गुमला में जलपथ प्रमंडल के अनुसेवक महानंद कुमार की मतदान के दौरान शुक्रवार की सुबह पालकोट स्थित बालिका उच्च विद्यालय में मतदान कराने पहुंचे। वहां उनकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। लेकिन डाक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। महानंद कुमार बोकारो के पेटवार थाना क्षेत्र के रांगामाटी गांव का रहने वाला है। उनकी नियुक्ति 1998 में हुई थी। वे गुमला डीएसपी रोड जवाहरनगर स्थित सरकारी क्वार्टर में परिवार के साथ रहते थे।

