झारखंड में सियासी उलटफेर की आहट,झामुमो ने बुलाया विधायक दल की बैठक,कांग्रेस विधायकों के महाराष्ट्र का दौरा रद्द
रांची: झारखंड स्थापना दिवस पर राज्य में सियासी उलटफेर की संभावना तेज हो गई है। झारखंड मुक्ति मोर्चा ने आनन फानन में विधायक दल की बैठक बुला लिया है और यह बैठक सीएम आवास में शुरू भी हो गई है। वहीं गठबंधन दल के साथी कांग्रेस विधायकों का आज महाराष्ट्र दौरा था,उसे भी टाल दिया गया है। महाराष्ट्र में कांग्रेस का भारत जोड़ो यात्रा में झारखंड कांग्रेस के कई विधायकों को शामिल होना था। लेकिन सभी विधायकों को झारखंड में ही रुकने के लिए कहा गया है। यह सियासी ड्रामा का क्या कारण है यह भी आप जानिए,दरअसल खनन पट्टा मामले में जब से ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन को समन जारी किया है तबसे गठबंधन में हरकत तेज हो गई है। सीएम को ईडी के सामने 17 को पेश होना है। वहीं चुनाव आयोग से आए मंतव्य को अबतक सार्वजनिक नहीं करने पर राज्य सरकार और राजभवन के बीच अच्छा नहीं चल रहा है। इसी के कारण स्थापना दिवस पर राज्य सरकार के द्वारा अखबारों में दिए विज्ञापनों में राज्यपाल का फोटो नहीं दिया गया। वहीं महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू और राज्यपाल रमेश बैस ने राज्य की स्थापना दिवस समारोह से किनारा कर लिया। अब बात करते हैं आखिर स्थापना दिवस समारोह के बाद अचानक शाम में सीएम ने झामुमो विधायकों की बैठक क्यों बुलाई, इसका कारण ईडी है। सीएम को 17 नवंबर को ईडी के समन का जवाब देना है। इस दिन कुछ भी हो सकता है। सीएम के जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर ईडी उन्हें गिरफ्तार भी कर सकती है। यदि सीएम की गिरफ्तारी हुई तो गठबंधन में विधायक दल का नेता चुनना होगा। ऐसी स्थिति में झामुमो आगे की रणनीति के लिए विधायकों के साथ विचार विमर्श कर रहा है। बहरहाल अब देखना होगा कि 17 नवंबर को क्या होता है,इसपर राज्य की जनता की भी नजरें टिकी हुई है।

