बिहार में सियासी हलचलः राजद के 18 विधायकों पर लटकी है तलवार
पटना : बिहार में सियासी भूचाल आने के संकेत मिल रहे हैं। पल पल राजनीति की तस्वीर बदल रही है। नए समीकरण भी सामने आ रहे हैं। वहीं एक खास बात यह भी आ रही है कि स्पीकर विजय कुमार सिन्हा राजद के 18 विधायकों के खिलाफ बड़ा फैसला ले सकते हैं। सत्ता के गलियारों में इसकी चर्चा भी तेज हो गई है। इसकी वजह बताई जा रही है कि 23 मार्च बजट सत्र के दौरान को सदन में मारपीट और हंगामा हुआ था। हंगामा इतना ज्यादा हुआ था कि मार्शल को बुलाना पड़ा था। सदन के बाहर भी विधायकों की सुरक्षा कर्मियों द्वारा पिटाई की बात आई थी। मामले को जांच के लिए आचार समिति को सौंपा गया था। आचार समिति के सभापति भाजपा विधायक राम नारायण मंडल हैं। समिति में ज्ञानेंद्र ज्ञानू, अरुण सिन्हा, रामविशुन सिंह व अचमित ऋषिदेव सदस्य के रूप में शामिल हैं। जानकारी के अनुसार सोमवार को समिति ने अचानक बैठक बुलाकर दो विधायकों को कठोर और 16 को कठोरतम सजा की अनुशंसा की है। अब गेंद विधानसभा अध्यक्ष के पाले में है। अगर ऐसा हुआ तो राजद के 16 विधायकों की सदस्यता छिन सकती है। बताते चलें कि स्पीकर सात अगस्त को कोरोना संक्रमित हुए थे। किंतु सिर्फ एक दिन के भीतर सोमवार को उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई। विजय सिन्हा ने भी ट्वीट कर कहा था कि वह एक दिन के भीतर ही पाजीटिव से निगेटिव होकर अपने कर्म पथ पर लौट आए हैं।