लाठी-बंदूक के साथ अब मिर्ची स्प्रे लेकर शराब कारोबारियों को पकड़ने जाएगी पुलिस
पटना : बिहार में शराबबंदी को सफल बनाने के लिए पुलिस अब बंदूक और गोली के साथ मिर्ची का पाउडर भी लेकर चलेगी, जो शराब कारोबारी पुलिस पर हमला करेंगे या छापेमारी के दौरान शराब कारोबारी के परिजन महिला और बच्चे विरोध करेंगे उन पर पुलिस लाठी-डंडे नहीं बल्कि मिर्ची पाउडर का स्प्रे करेगी।
मद्य निषेध विभाग के संयुक्त आयुक्त कृष्ण पासवान ने बताया कि जब अवैध शराब की बिक्री या बनाने करने वाले पर छापेमारी करने के लिए पुलिस जाती है तो पुलिस पर हमला किया जाता है और महिलाएं, बच्चे गाड़ी के आगे आ जाते हैं और विरोध करते हैं, जिसके कारण मुख्य आरोपी फरार हो जाते हैं। बीते दिनों कई ऐसी घटनाएं हुई है। इसलिए ऐसी स्थिति को संभालने के लिए अब निर्णय लिया गया है कि सभी पुलिसकर्मियों को मिर्ची स्प्रे दिया जाएगा ताकि महिलाओं, बच्चों पर मिर्ची डालकर उनके आवेश को रोका जा सके। उन्होंने बताया कि मिर्ची से आंखों में जलन होती है लेकिन उससे ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ता है, लेकिन बड़े-बड़े काम जो गोली, बंदूक और लाठी डंडे से नहीं हो सकता है मिर्ची से हो जाएगा। मिर्ची स्प्रे का इस्तेमाल अधिकतर कश्मीर में उग्रवादियों को पकड़ने के लिए किया जाता है।
संयुक्त आयुक्त ने बताया कि मिर्ची स्प्रे 15 फीट की दूरी से किया जाएगा। इसका प्रभाव अधिकतम 30 फीट तक रहता है।