पीएलएफआई के नाम पर ठेकेदारों से लेवी वसूलने वाले 3 गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
चाईबासा : आनंदपुर पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के नाम पर संवेदकों से लेवी मांगने वाले 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनके पास हथियार समेत अन्य कई सामान बरामद हुए हैं. गुरुवार को पुलिस ने तीनों को पूछताछ के बाद न्यायिक अभिरक्षा में चाईबासा भेज दिया है. गिरफ्तार युवकों में आनंदपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत रोबकेरा का मधुसूदन सिंह उर्फ छोटे, कांडी का रोशन भुइयां व बिरसा भुइयां शामिल है. इनके पास से चार देसी कट्टा, एक सिंगल बैरेल बंदूक, दो बाइक, एक स्कूटी, गोली रखने वाला पाउच, चितकबरा पेंट, मोबाइल, पीएलएफआई का चंदा रसीद आदि बरामद किया गया है।

