पुलिस मेंस एसोसिएशन 25 से 31 मार्च तक मनायेगा स्वाभिमान सप्ताह
रांचीः झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन 25 से 31 मार्च तक स्वाभिमान सप्ताह मनाएगा। यह जानकारी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राकेश पांडेय ने इसकी जानकारी दी है. कहा कि 26 मार्च को एसोसिएशन गौरव दिवस के रूप में मनायेगा. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी जवानों को निर्देश दिया गया है। गौरव दिवस पर राज्य के सभी जिला शाखाओं पर जवानों के भावनाओं और उनके सलाहों को सभा पुस्तिका में अंकित किया जायेगा. जवानों से प्राप्त सलाहों पर प्रदेश कमिटी विचार करेगी.

