पुलिस जवान ने अपनी जान पर खेल नदी में डूब रही युवती को बचाया
रामगढ़: पुलिस के जवान ने साहस का परिचय देते हुए अपनी जान पर खेलकर दामोदर नदी में डूब रही एक युवती को बचाया. आरक्षी 104 सुधीर सिंह ने देखा कि दामोदर नदी में एक युवती डूब रही है. जवान ने बिना देर किए पानी में छलांग लगाई और युवती को बचा लिया. जवान के इस साहसिक कार्य की पुलिस कप्तान ने सराहन की और प्रशस्ति पत्र एवं 5000 रु का पुरस्कार सुधीर सिंह को सम्मानित किया.

