धनबाद के गैंगेस्टर प्रिंस खान पर पुलिस ने बढ़ाई दबिश, घर में कुर्की जब्ती
धनबादः धनबाद पुलिस ने धनबाद के गैंगेस्टर प्रिंस खान के खिलाफ दबिश बढ़ा दी है। पुलिस ने उसके घर में कुर्की जब्ती की है। इस दौरान काफी संख्या में पुलिस बल के जवानों को भी तैनात किया गया। घर में रखे सभी समान जब्त किए जा रहे हैं। बताते चलें कि इससे पहले पुलिस ने पिछले दो मई को उसके घर पर एक इश्तेहार चिपकाया था और जल्द सरेंडर करने की चेतावनी दी थी. इसके 27 दिन बाद रविवार को कुर्की की कार्रवाई शुरू की है. 29 नवंबर 2021 को वासेपुर में जमीन कारोबारी नन्हे खान की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. इसके बाद प्रिंस खान ने हत्या की जिम्मेवारी ली थी. तब से वह फरार है रंगदारी के लिए कई व्यवसायियों व कारोबारियों को लगातार धमकियां दे रहा है. इस दौरान प्रिंस खान ने धमकी भरे कई वीडियो भी जारी किए हैं।

