भाई जान के घर फायरिंग,जांच में जुटी पुलिस
मुंबई: फिल्म अभिनेता सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर दो बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग की है। उधर फायरिंग के बाद उनके घर के आगे सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं सूत्रों की हवाले से खबर आ रही है की लॉरेंस बीसनोई ग्रुप ने फायरिंग की है। मुंबई पुलिस ने कहा कि हर एंगल से जांच हो रही है।
घटना के बाद महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने सलमान खान से फोन पर बात की है और हालचाल लिया है।

