सीवान में पुलिस और अपराधी आमने-सामने, पुलिस टीम पर फायरिंग, एक जवान की मौत
सीवानः बिहार के सीवान में अपराधियों का तांडव जारी है। मंगलवार की रात दो बजे अपराधियों और पुलिस के जवानों के बीच मुठभेड़ हो गया। जिसमें एक जवान की मौत हो गई। घटना सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव की है। जहां रात करीब दो बजे छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इस दौरान गोली लगने से एक जवान की मौत हो गई। एक स्थानीय व्यक्ति को भी गोली लग गई। घटना के बाद अफरातफरी मच गई। घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। मृतक जवान का नाम बाल्मिकी यादव जबकि जख्मी ग्रामीण का नाम सेराजुद्दीन खान है। जानकारी के अनुसार शराब की सूचना पर पुलिस छापेमारी करने गई थी। लौटते समय सड़क किनारे चार-पांच युवक संदिग्ध स्थिति में दिखे। पुलिस टीम ने गाड़ी रोककर उनसे पूछताछ का प्रयास किया। इसपर वे भागने लगे। शंका होने पर पुलिस ने खदेड़ना शुरू किया तो अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसी दौरान एक सिपाही और एक ग्रामीण को गोली लग गई। बाद में सिपाही की मौत हो गई। घायल बुजुर्ग सिराजुद्दीन ने बताया कि गोली की आवाज सुनकर वे पहुंचे तो उन्हें भी गोली लग गई।

