PM मोदी ने कोरोना के एक्सई और बीए टू वेरिएंट को लेकर सीएम हेमंत सोरेन को किया आगाह
रांची। कोरोना के एक्सई और बीए टू वेरिएंट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आगाह किया है। प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कहा कि यूरोपीय देशों में हालात काफी खराब होते जा रहे हैं। इसको देखते हुए हम सभी को अलर्ट रहने की जरूरत है प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से बात कर रहे थे। प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम हेमंत सोरेन से कई जानकारियां भी हासिल की जिसमें कोविड प्रोटोकाल, कोरोना के नए मामल, अस्पतालों में कोविड वार्ड, ऑक्सीजन प्लांट और वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी हासिल की। हालांकि झारखंड में कोरोना संक्रमित ओं की संख्या में लगातार कमी होती जा रही है गिने-चुने जिलों में ही नए कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं, कई जिलों में कोरोना संक्रमण की जांच ही बंद कर दी गई है। हालाकि स्वास्थ्य विभाग को रैंडम जांच के निर्देश दिए गए हैं।

