पीएलएफआई ने फिर मचाया तांडव, ट्रैक्टर फूंका
चक्रधरपुरः चक्रधरपुर में नक्सलियों ने एक बार फिर दहशत फैलाने की कोशिश की। पीएलएफआई ने गुदरी में दो ट्रैक्टरोम को फूंक दिया। इस घटना के बाद पूरे पोड़ाहाट इलाके में दहशत फैल गई। घटना गुरुवार की देर रात की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार इन दोनों ट्रैक्टर से बालू लाया जाने वाला था। नक्सलियों ने ट्रैक्टर ड्राइवर के साथ मारपीट भी की। पुलिस ने इस घटना की पुष्टि भी की है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

