अंतर राज्य खेल में आवासीय एवम डे बोर्डिंग केंद्र, साहेबगंज के खिलाड़ियों ने जीते दर्जनों ट्रॉफी
साहिबगंज :गणतंत्र दिवस के अवसर पर वी डे जी क्लब एण्ड लाइब्रेरी राजमहल द्वारा 28 एवम 29 जनवरी को आयोजित अंतर राज्य खेल प्रतियोगिता में सिदो कान्हु स्टेडियम, साहेबगंज में संचालित आवासीय एवम डे बोर्डिंग एथलेटिक्स प्रशिक्षण केन्द्र के
प्रशिक्षुओ ने दर्जनों ट्रॉफी जीते।
ज्ञातव्य हो वी डे जी क्लब एण्ड लाइब्रेरी राजमहल द्वारा
72 वर्षो से आयोजित हो रहे खेल में झारखंड, बिहार पश्चिम बंगाल के हजारो प्रतिभागी भाग लेते हैं।
इस उपलब्धि पर जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार ने खिलाड़ियों को शुभ कामनाएं दी एवम भविष्य में और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। मौके पर कोच योगेश यादव, शर्मिला कुमारी एवम ट्रॉफी विजेता खिलाड़ी उपस्थित थे।

