मध्य प्रदेश में भाग लेने के लिये खिलाड़ी हुए रवाना ,विधायक ने दिखाई हरी झंडी
पटना: मध्यप्रदेश के मांडला में चल रहे खेलों इंडिया यूथ गेम में शामिल होने के लिए बिहार की टीम ट्रेन से आज रवाना हुई।बिहार के 8 खिलाड़ियों का चयन गतका के खेलों के लिए हुआ है वही खिलाड़ियों ने सरकारी या विभागीय अधिकारी की उदासीनता को लेकर भारी मन से विदा भी हुए लेकिन बिहार के लिए पदक laane का उत्साह भी खूब दिखा…। वही टीम के खिलाड़ियो ने यह बताया कि हमारी टीम कम संसाधनों के बाद भी पदक जीतने के लिए तैयार है।जिसमे ग्राउंड नही होंने के बाद भी खिलाड़ी तैयारी कर रहे थे।टीम के खिलाड़ियों ने भी बताया की मैदान नही रहने के बाद भी हम पदक जीत कर लाएंगे और हमारी तैयारी भी अच्छी है।बिहार के सम्मान के लिए मेडल लायेंगे।

