मोकामा में आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर अमृत वाटिका में किया पौधारोपण
पटना: राजधानी के मोकामा प़खण्ड में युवा कार्यक्रम, खेल मंत्रालय, भारत सरकार, नेहरू युवा केन्द्र, पटना, स्वावलम्बन और ग़ाम मंगलम् के संयुक्त तत्वावधान में आज मोर पूर्वी, मोर पश्चिमी, कन्हाईपुर, शिवनार और बरहपुर पंचायतो में आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव पर अमृत वाटिका के रूप में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर अंजली में माटी लैकर नमन और वीरों का वन्दन भी किया गया।
इस अवसर पर मोर पश्चिम के मुखिया अरबिंद कुमार, स्वावलम्बन के स्वयंसेवक , रविश कुमार, नेहरू युवा केन्द्र की राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक, मधु कुमारी आदि ने माटी का नमन कर अमृत वाटिका के रूप में पौधारोपण किया।
कार्यक्रम के दौरान अमृत महोत्सव पर पर्यावरण संरक्षण का भी संकल्प लिया गया।

