राघोपुर का पीपा पुल बहा,हाजीपुर से सड़क संपर्क टूटा

राघोपुर : गंगा नदी पर निर्मित जमींदारी घाट पीपा पुल मंगलवार की दोपहर हुई तेज आंधी-बारिश में बह गया। इसके बहने से राघोपुर जिला मुख्यालय का हाजीपुर से सड़क का संपर्क भंग हो गया है। वहीं, दियारे के करीब तीन लाख आबादी के सामने यातायात की समस्या उत्पन्न हो गई है। वहीं, भाजपा नेता गौतम सिंह ने आरोप लगाया है कि 85 लाख रुपया हुआ खर्च करने के बावजूद यह पुल सही नहीं बनाया गया।
पीपा पुल के बहने से यहां के लोगों के आवागमन का एकमात्र सहारा नाव रह गया है। अब करीब छह महीने तक राघोपुर दियारे के लोग गंगा मैया की कृपा पर ही नदी पार करेंगे। बड़ी संख्या में पहले से तय शादी-ब्याह को लेकर लोग चिंतित हैं। अब शादी-ब्याह के दौरान मजबूरी में बरातियों समेत दूल्हा-दुल्हन को नाव से ही नदी पार लगाना पड़ेगा। इसके साथ ही नाविकों ने अब अपना भाड़ा भी बढ़ा दिया है। पहले जहां प्रति खेप प्रति व्यक्ति 10 रुपये भाड़ा लगता था। अब यह बढ़ाकर 20 रुपये कर दिया गया है।
इसके अलावा यातायात के एकमात्र साधन नाव होने के कारण इस पर ओवरलोडिंग भी शुरू हो गई है, जिससे खतरे की आशंका फिर मंडराने लगी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बार निर्धारित समय से करीब डेढ़ माह बाद फरवरी में पीपा पुल चालू हुआ था। चालू होने के साथ ही इस पर रुक-रुक कर आवागमन बाधित होते रहा है। छह माह तक सेवा प्रदान करने वाला पीपा पुल इस बार मुश्किल से पांच माह ही सेवा दे सका।
इधर, भाजपा नेता गौतम सिंह ने बताया कि सरकार का 85 लाख रुपया खर्च होने के बावजूद पीपा पुल सही तरीके से सेवा प्रदान नहीं कर सका। संवेदक ने काफी लेट से पीपा पुल लगाया और जैसे-तैसे एप्रोच रोड बनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *