दिव्यांगजनों की पेन्शन बढाई जाए :मनिंदर कौर
अनूप कुमार सिंह
पटना।विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय विधवा,दिव्यांग व महिला सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश वर्मा व राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सह सामाजिक कार्यकर्ता मनिंदर कौर ने सरकार से दिव्यांगजनों के लिए पेंशन बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि महंगाई के इस दौर में 400 रुपये पेंशन से क्या होगा? जिस तरह भारत के सेवानिवृत्त सेना के अधिकारियों को One Rank One Pension की योजना है।उसी प्रकार दिव्यांग व्यक्तियों के लिए भी योजना होना चाहिए।उन्होंने यह भी कहा कि पढ़े-लिखे दिव्यांग बंधुओं को उनकी योग्यता अनुसार नौकरी दी जाए और जो बिजनेस करना चाहते हैं, उन्हें लोन दिया जाए।
इसके अलाव, मनिंदर कौर ने दिव्यांगजनों को सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिले।इसके लिए भी सरकार से अपील की है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को सरकारी दफ्तर का चक्कर लगाना पड़ता है, जिससे उन्हें बहुत परेशानी होती है।
मनिंदर कौर ने दिव्यांगजनों को मोटिवेट और जागरूक करने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि बहुत सारे दिव्यांग अपनी प्रतिभा से देश और विदेश में नाम कमा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि दिव्यांगजन शरीर से दिव्यांग जरूर हो सकते हैं।लेकिन मन से नहीं।

