उप प्रमुख अरुण कुमार साबू की अध्यक्षता में हुई रोगी कल्याण समिति की बैठक
खूंटी : मुरहू प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक उप प्रमुख अरुण कुमार साबू की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में पूर्व की बैठक में लिए गए कार्यों की समीक्षा की गई। उप प्रमुख ने कहा कि रोगी कल्याण के अंतर्गत अस्पताल में लगने वाले जरूरी संसाधनों की कमी को जल्द से जल्द पूरा करें। जिस सामग्रियों की खरीदारी की जायेगी उसे रोगी कल्याण समिति से अनुसंशा करवा लिया जाय,जिससे कोटेशन के आधार पर स्वीकृति देने में आसान होगा। प्रमुख ने कहा कि सीसीटीवी की भी जरूरत है और चर्चा की गई कि नए भवन में पानी के रिसाव का क्या कारण है। सिविल सर्जन से नए भवन का शुभारंभ करने की बात पर चर्चा हुई।
बैठक में सभी डॉक्टरों से समय के अनुरूप ड्यूटी करने की बात कही गई। वहीं डॉक्टरों ने समिति से आग्रह किया कि जनता के व्यवहार से अस्पताल प्रबंधन दुखी है। जबकि जिले में सबसे अधिक सुविधा मुरहू अस्पताल को प्राप्त है। इसके अलावा बैठक में उपस्थित सदस्यों ने कहा कि इमरजेंसी डेस्क पर नर्सिंग स्टाफ का होना जरूरी है। वहीं बीडीओ ने कहा कि कल्याण समिति की बैठक प्रत्येक तीन महीने में एक बार सुनिश्चित किया जाय। बैठक के बाद सभी सदस्यों ने अस्पताल का निरीक्षण किया और दिशा निर्देश दिया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य प्रभारी डॉक्टर आशुतोष तिग्गा, डॉक्टर हेलेन बरला, आयूष, डॉक्टर राजकुमार शर्मा , विधायक प्रतिनिधि राम बिहारी लाल, प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी , प्रखण्ड बाल विकास पदाधिकारी, अस्पताल प्रबंधन के अधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।