वर्ल्ड हेल्थ डे पर पारस अस्पताल ने साइक्लोथॉन का किया आयोजन

रांची: वर्ल्ड हेल्थ डे के अवसर पर पारस अस्पताल ग्रुप ने रविवार को साइक्लोथॉन का आयोजन किया। लोगों में अच्छे स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से किया गया। इसी क्रम में रांची के एचइसी स्थित पारस अस्पताल की ओर से भी साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया। इस साइक्लोथॉन में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए। साइक्लोथॉन के तहत 10 किलोमीटर और 21 किलोमीटर तक साइकिल चलाना था, इसमें लोगों ने बड़े ही जोश के साथ हिस्सा लिया। साइक्लोथॉन में 10 किलोमीटर और 21 किलोमीटर तक साइकिल चलाने वाले विजेताओं को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। साइक्लोथॉन में शामिल होने वालों के बीच जुंबा करवाया गया। इसके अलावा अच्छे स्वास्थ्य के लिए इससे जुड़े एक्सरसाइज भी कराये गये। अच्छे स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लोगों को जागरूक किया गया।
इस अवसर पर पारस अस्पताल के डॉ नीतेश कुमार ने वर्ल्ड हेल्थ डे पर लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि काम काज के दौरान लोग अपने स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रखते हैं। सभी को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। रेगुलर डॉक्टरों से जांच कराये। उनसे सलाह लेते रहे, ताकि कोई बड़ी बीमारी नही हो। अगर हो तो सही समय पर उसका इलाज किया जा सके। अच्छा खाना और एक्सरसाइज करना चाहिए। काम के दौरान समय निकाल कर नियमित रूप से एक्सरसाइज करना चाहिए।

डॉ नीतेश ने कहा कि हर साल दुनिया भर में सात अप्रैल के दिन को विश्व स्वास्थ्य दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य वैश्विक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और लोगों को स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करना है। आज के समय में खराब खानपान और अनहेल्दी लाइफस्टाइल के चलते कम उम्र में ही लोग कई गंभीर बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। इसी कड़ी में हर साल आज यानी सात अप्रैल के दिन वर्ल्ड हेल्थ डे के मौके पर पारस अस्पताल ग्रुप साइक्लोथॉन का आयोजन कर लोगों को स्वस्थ रहना क्यों जरूरी है, लोगों को इसका महत्व समझाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *