पैरालंपिक कमिटी ऑफ़ झारखंड ने डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई
रांची ग्रीन लैंड पब्लिक स्कूल में पैरालंपिक कमिटी ऑफ़ झारखंड के तत्वधान में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने डॉ आंबेडकर की चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम मे पैरालंपिक कमेटी ऑफ झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष डॉ शशि रंजन सिंह ने कहा की भारत रत्न डॉ अंबेडकर ने अस्पृश्यता अशिक्षा अंधविश्वास के साथ-साथ सामाजिक राजनीतिक एवं आर्थिक विषमता को सबसे बड़ी बुराई के रूप में प्रस्तुत किया और एक नैतिक एवं न्याय पूर्ण आदर्श समाज के निर्माण के लिए उन्होंने स्वाधीनता समानता और भ्रातृत्व के सूत्रों की आवश्यकता तथा उनका समर्थन किया।
कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय कुमार दत्ता ने कहा कि डॉ अंबेडकर जातिगत भेदभाव को समाप्त करने के लिए समाज में फैली बुराइयों को समझने के तरीकों की खोज की तथा डॉ अंबेडकर ने कहा कि शिक्षित बनो संगठित रहो संघर्ष करो तथा ज्ञान हर व्यक्ति के जीवन का आधार है। जीवन लंबा होने के बजाय महान होना चाहिए।
संगोष्ठी मे कमेटी के स्टेट मीडिया को-ऑर्डिनेटर संजय सर्राफ, इंद्रदेव शास्त्री, संजय कुमार सिंह, सच्चिदानंद प्रसाद, देव बिहारी यादव, विनोद कुमार मल्लिक ने भी अपने अपने विचार रखते हुए कहा कि भीमराव अंबेडकर डॉ बाबासाहेब आंबेडकर नाम से लोकप्रिय डॉ अंबेडकर महान अर्थशास्त्री राजनीतिज्ञ एवं समाज सुधारक थे। संगोष्ठी का संचालन पैरालंपिक बैडमिंटन कमेटी के स्टेट को-ऑर्डिनेटर कमल कुमार अग्रवाल ने की। इस अवसर पर एस. करापागम, नीरज भट्ट, वीरेंद्र राणा, कमल अग्रवाल, अतुल चंदन, आकाश अग्रवाल, गोपाल सिंह, संजय सर्राफ सहित अन्य लोग उपस्थित थे।