मोदी सरकार एक साल से ज्यादा नहीं चलेगी,पप्पू यादव ने किया दावा
पटना।बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय लोकसभा चुनाव जीतने वाले
पप्पू यादव ने मोदी सरकार पर बड़ा सवालिया निशान खड़ा किया है।उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मोदी सरकार साल भर से ज्यादा नहीं चल पाएगी।वजह बताते हुए कहा कि नीतीश कुमार व चंद्रबाबू नायडू गांधी वादी विचारधारा के लोग हैं।मोदी सरकार बनने से पहले ही पप्पू यादव ने सवालिया निशान खड़ा कर दिया है।
उन्होंने कहा कि 2024 के नवंबर में विधानसभा का चुनाव होने जा रहा है। नीतीश कुमार को लग रहा है कि लोकसभा में जो सीट मिली है।अगर विधानसभा का चुनाव 2024 में होगा तो परिणाम उनके अनुरूप आएगा।
पप्पू यादव ने चंद्रबाबू नायडू के बारे में कहा कि जब उनको लगेगा कि साउथ में मोदी का असर गलत हो रहा है।तो नायडू भी भाग जायेंगे। पप्पू यादव ने कहा कि हम नरेंद्र मोदी से आग्रह करेंगे कि आप देश के प्रधानमंत्री हैं। नीतिगत बात करें।रोजगार पर बात करेंगे तो ज्यादा अच्छा रहेगा।
आप गरीबों की बात करें।उन्होंने पीएम से अपील करते हुए कहा कि हाथ जोड़कर कहता हूं कि हिंदू मुस्लिम की राजनीति छोड़ दीजिए। पप्पू यादव ने उम्मीद जतायी कि नीतीश कुमार व चंद्रबाबू नायडू एनडीए की सरकार में हिंदू मुसलमान की राजनीति नहीं होने देंगे।

