नाला प्रखंड सभागार में पंचायत समिति की हुई बैठक
संवाददाता (जामताड़ा)–नाला प्रखंड सभागार में पंचायत समिति की बैठक हुई ।बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख कल्लावती मुर्मू ने की ।इस अवसर पर पंचायत राज अधिनियम के तहत विभिन्न समितियों का गठन भी किया गया। लॉटरी के माध्यम से कृषि एवं उद्योग समिति में चुमकी राय। स्वास्थ्य शिक्षा समिति में शिवलाल सोरेन । वित्त अंकेक्षण एवं योजना विकास समिति में बबीता हेम्ब्रम। सहकारिता समिति में आरती मरंडी तथा बिजली देवी। महिला शिशु एवं सामाजिक कल्याण समिति में श्रीमती शांति राउत। वन एवं पर्यावरण समिति में मौसमी सिंह तथा रोमनी मोहली । सामान्य प्रशासन समिति में कमल हांसदा ,दिलीप हेंब्रम ,ममता मंडल तथा दयामती मरंडी को सदस्य के रूप में चयनित किया गया।अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कौशल कुमार ने सभी चयनित सदस्यों को उनके कार्य दायित्व के बारे में जानकारी दी । इसके अलावा बैठक में शिक्षा ,स्वास्थ्य, कृषि ,बाल विकास परियोजना, राजस्व, 15 वें वित्त आयोग, पशुपालन, बिजली विभाग आदि विभागों की प्रगति समीक्षा की गई। इस दौरान सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने संबंधित क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जानकारी दी। मौके पर पदाधिकारी तथा जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
फोटो –पंचायत समिति की बैठक में मौजूद बीडिओ ,प्रमुख एवं अन्य जनप्रतिनिधि।

