पंचायत चुनाव: अब परिणाम का इंतजार, जोड़ घटाव की चर्चाएं जोरों पर,अधिकांश सीटों पर मतदाताओं ने पुराने को त्याग नए पर खेला है दांव
खूंटी : जिला व प्रखण्ड क्षेत्र के सभी चौक चौराहे पर मतदान के बाद अब जीत के लिए जोड़ घटाव की राजनीति जोरों पर है। सभी प्रत्याशियों के पक्षधर अपने अपने बूथ पर हुए मतदान की गणित लगा जीत हार की चर्चाएं करते तक नहीं रहे हैं। हालांकि मतदाताओं ने इस बार त्रिस्तरीय चुनाव में अपनी जायका यानी स्वाद का बदलाव किया है। शायद हीं कहीं किसी पंचायत में पुराने जायके का स्वाद मिलने का आसार दिख रहा है। वैसे सभी प्रखण्डों में कुछ कुछ पंचायत को हॉट शीट के नाम से नामकरण किया है। आपको बता दें कि इस बार की चुनाव में धन बल पर जन बल भारी पड़ा है ।मतदाता लोग भी आज के दौर काफी चतुर व चलाक दिखे। वोट कहीं और गिनती कहीं करवा रहें हैं। बहरहाल बहुत हीं कसमकस में प्रत्याशियों का दो दिन का समय कटेगा। चुकी सभी का किस्मत का बॉक्स बज्रगृह में बंद है। हलाकि प्रखण्ड के कई बूथों पर थोड़ी मोदी धांधली तो हुई किन्तु पुलिस प्रशासन की चौकसी व ग्रामीणों की जागरूकता के कारण यह धांधली थोड़ी हीं समय तक टिक पाई। बता दें कि चौथे चरण के हुए मतदान की गिनती 31 मई से 1 जून सुबह 8 बजे से की जाएगी। जिसमें खूंटी,मुरहू और अड़की है। इसके लिए अभी से हीं निर्वाचन पदाधिकारी शांति व निष्पक्ष गिनती के लिए आगे की प्रक्रिया में जुटी हुई है।