तोरपा में मुहर्रम जुलूस में लहराया फिलिस्तीन का झंडा
खूंटी: तोरपा प्रखंड में बुधवार को मुहर्रम कमिटी ने इमामबाड़ा से मुहर्रम जुलूस निकाला। इस दौरान मेन रोड में मुहर्रम जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा लहरा दिया। हालांकि जुलूस के साथ चल रही पुलिस ने तुरत झंडा को जब्त कर लिया। जुलूस का नेतृत्व बारीक सिद्धिकी कर रहे थे।

इस घटना की बीजेपी नेता प्रियंक भगत ने निंदा की है। साथ ही कहा कि ऐसे लोगों पर देशद्रोह का केस होना चाहिए। पुलिस के सामने मुहर्रम जुलूस में दूसरे देश का झंडा लहरा देना अपने आप में जुर्म है। इसपर पुलिस को संबंधित मुहर्रम कमेटी पर कार्रवाई करना चाहिए।

