पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों से गूंज उठा धुर्वा, युवा महावीर दल ने निकाला आक्रोशपूर्ण कैंडल मार्च

रांची: पंचमुखी मंदिर धुर्वा से रविवार को युवा महावीर दल के नेतृत्व में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोशपूर्ण कैंडल मार्च निकाला गया। यह कैंडल मार्च सेक्टर-2 बाजार होते हुए ऐतिहासिक पुरानी विधानसभा भवन तक पहुँचा। सभा स्थल पर शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
मार्च के दौरान पूरा धुर्वा क्षेत्र देशभक्ति के गगनभेदी नारों से गूंज उठा —
“पाकिस्तान मुर्दाबाद!”
“हिंदुस्तान जिंदाबाद!”
“केंद्र सरकार पाकिस्तान को करारा जवाब दो!”
“आतंकियों को नेस्तनाबूद करो!”
“पूरा भारत एक है!”

इन नारों ने वातावरण को देशभक्ति की भावना से भर दिया। कैंडल मार्च में शामिल युवाओं का जोश और आक्रोश देखते ही बन रहा था।

आलोक कुमार दुबे ने कहा :
“धर्म के नाम पर राजनीति करने वालों को देश ने नकार दिया है। भारत की असली पहचान गंगा-जमुनी तहज़ीब में है, जिसे हर भारतवासी ने अपनाया है। आज का भारत एकजुट है — चाहे जितनी भी कठिनाइयाँ आएं, हम सब एक साथ खड़े हैं। नफरत फैलाने वालों के मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे। हमारा देश प्रेम, एकता और भाईचारे की मिसाल है।”

इस उग्र और ऊर्जावान कार्यक्रम का नेतृत्व आलोक कुमार दुबे, संजीत यादव, मंटू यादव, बिट्टू कुमार,अभिषेक साहू,रविशंकर सिंह,परमेश्वर राम,बबलू शर्मा, रंजन यादव, परमेश्वर राम, मेंहुल दूबे,अमित कुमार, माहेश्वरी कुमारी, रिया कुमारी, संध्या कुमारी, काव्या कुमारी, सत्या कुमारी और तान्या कुमारी समेत बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ताओं ने किया।
युवा महावीर दल ने दिया स्पष्ट संदेश:
“भारत को तोड़ने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आतंकवाद और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।”
युवा महावीर दल का यह कदम न केवल क्षेत्र में देशभक्ति की भावना को प्रबल कर गया, बल्कि यह भी दर्शाया कि भारत की जनता आतंकवाद के खिलाफ एकजुट और सजग है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *