मदरसे को जलाने व मस्जिद पर हमले रोकने में बिहार सरकार विफल : ओवैसी
हैदराबाद : AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार और बंगाल में हुई हिंसा को लेकर राज्य सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि हिंसा के लिए राज्य सरकारें ही जिम्मेदार हैं। उन्होंने बिहार में हिंसा को लेकर कहा कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव जानते थे कि यह संवेदनशील इलाका है, फिर भी उन्होंने ऐसा कोई भी सख्त कदम नहीं उठाया, जिससे हिंसा न हो। ओवैसी ने कहा कि इसके लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को हिंसा को लेकर कोई भी पछतावा नहीं है, क्योंकि वह इस सबके बावजूद कल एक इफ्तार पार्टी में गए थे।
ओवैसी ने कहा कि राज्य की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होती है। जो लोग जुलूस निकालते हैं, उनके जिम्मेदार आयोजक होते हैं। उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि हिंसा को लेकर सिर्फ एक ट्वीट कर देना ही काफी नहीं है, सवाल ये है कि आपने अभी तक जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की? साथ ही कहा कि पीड़ितों के लिए मुआवजे की घोषणा करें।
उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश-तेजस्वी सरकार पूरी तरह फेल है। नीतीश कुमार औऱ तेजस्वी यादव हिंसा प्रभावित इलाकों में क्यों नहीं गए। नीतीश कुमार और आरजेडी दरअसल बीजेपी को मजबूत करने और मुसलमानों में खौफ पैदा करने में मदद कर रही है।
सांसद ओवैसी ने कहा कि चाहे वह पश्चिम बंगाल सरकार हो या बिहार सरकार, या चाहे वह कर्नाटक में इदरीस पाशा की मॉब लिंचिंग। यह राज्य सरकारों की विफलता है, क्योंकि जब ये हो रहा था तब प्रदेश की सरकारें क्या कर रही थीं? उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार कई साल से सीएम हैं, लेकिन वह हिंसा नहीं रोक पाते.।बिहार में मुसलमानों की संपत्तियों को निशाना बनाकर जलाया गया था। बिहार की सरकार मदरसे को जलाने और मस्जिद पर हमले को रोकने में पूरी तरह विफल रही है।