गुप्ता धाम का दर्शन कर लौटे पटना के 13 लोगों में से तीन की मौत, चार का इलाज जारी
पटना। राजधानी पटना के गर्दनीबाग इलाके के रहने वाले 13 लोग पिछले दिनों सासाराम स्थित गुप्ता धाम दर्शन के लिए गए थे ।दर्शन कर लौटने के बाद 13 में से तीन लोगों की मौत हो गई ।जबकि चार लोगों का इलाज अभी भी चल रहा है। मृतकों के नाम राजेश यादव, रामनाथ यादव और संजय कुमार बताया जाता है ।इस घटना के बाद गर्दनीबाग इलाके में हड़कमप मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गर्दनीबाग के कुल 13 लोग पिछले दिन सासाराम के पहाड़ियों में बसे गुप्ता धाम जिसे गुप्त धाम के नाम से में जाना जाता है जो भगवान शंकर का दर्शनीय स्थल है दर्शन के लिए गए थे ।कहते हैं कि दर्शन के दरमियान जाते वक्त पहाड़ और जंगलों के बीच हो रही वर्षा की पानी को कुछ लोगों ने पिया था ।लौट के घर आने के बाद इन 13 लोगों में से आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की तबीयत खराब हो गई । आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दरमियान डॉक्टर ने तीन को में मृत घोषित कर दिया। जबकि चार का इलाज अभी भी चल रहा है। डॉक्टर के अनुसार जिन तीन लोगों की मौत हुई है उनका किडनी फेल हुआ बताया जाता है। चार जिन लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है उनकी भी स्थिति काफी चिंता जनक है। वे भी जीवन मौत से संघर्ष कर रहे हैं। इस संबंध में संपर्क करने पर पटना के सिविल सर्जन, गर्दनीबाग के थाना अध्यक्ष सहित पटना एस एस पी ने भी मोबाइल नहीं उठाया।