हमारी सरकार राज्य की युवाशक्ति को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने हेतु कृत संकल्पित : बैद्यनाथ राम

विभिन्न विभागों के नव नियुक्त कर्मियों को 27 को मिलेगा नियुक्ति पत्र,सीएम हेमंत सोरेन देंगे नियुक्ति पत्र

रांची : सूबे के शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम ने कहा है कि राज्य के युवाओं को रोजगार स्वरोजगार से जोड़ने के लिए राज्य सरकार कटिबद्ध है।

सरकारी कार्यालय में रिक्त पदों को भरने की लगातार प्रयास चल रही है। इसी कड़ी में 27 सितंबर को सीएम हेमंत सोरेन डोरंडा स्थित शोर्य भवन में आयोजित कार्यक्रम में   477 युवाओं को नियुक्ति पत्र का वितरण करेंगे। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है कि युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया जाए। विभिन्न परीक्षाओं में जिसके रिजल्ट आ चुके हैं और उनकी नियुक्ति अबतक पेंडिंग रही है, ऐसे लोगों को शुक्रवार 27 सितंबर को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। जेएसएससी के तहत 327 लोगों को जो अलग अलग परीक्षाओं में चयनित हैं उन्हें दिया जाएगा। उसके साथ साथ शिक्षा विभाग में सहायक शिक्षक के रूप में रीकॉसिलिंग हुए 150 लोगों को भी कल नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।

मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की लगातार कोशिश रही है कि जो भी पेंडिंग है उसको जल्द से जल्द लोगों को नियुक्ति पत्र दे दिया जाए, जिससे उसे काम करने का मौका मिल सके। यह काम सरकार लगातार कर रही है, उसमे चाहे निजी कंपनी हो या  सरकारी,दोनों जगहों पर नियक्ति की प्रक्रिया चल रही है। जहां भी रिक्त स्थान है, वैसे जगहों पर भरने की प्रक्रिया चल रही है।

मंत्री ने कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य राज्य सरकार लगातार कर रही है। यही कारण है कि लोगों को हेमंत सोरेन सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है। लोगों की अपेक्षाएं पूरी हो रही है। मांईयां सम्मान योजना में तो माता बहन ओर बेटियों को जबरदस्त उत्साह है। इस योजना में लाखों बहनों को इसका लाभ मिलने लगा है। हेमंत सोरेन की सरकार जो कहती है वह पूरा करती है।

मंत्री ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन सरकार के द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं से भाजपा पूरी तरह से घबरा गई है। उन्हें रोकने के लिए भाजपा अपनी पूरी फौज झारखंड में भेज दी है। लेकिन इससे हेमंत सोरेन की हिम्मत में कमी नहीं आएगी। राज्य की जनता ही हेमंत सोरेन की हिम्मत है।        

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *