मुरहू प्रखंड के गुटुहातु में आपकी सरकार – आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन
खूंटी : जिले के प्रत्येक पंचायतों में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को जिले के अन्य पंचायतों सहित मुरहू प्रखंड के सुदूरवर्ती गुटुहातु पंचायत में आपकी योजना-आपकी सरकार- आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दरम्यान विभिन्न विभागों के लगे स्टाॅल पर ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त किया। मौके पर संबंधित आवेदनों का यथासंभव निष्पादन किया।
मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाए थे। प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी जितेंद्र सिंह मुंडा ने सभी स्टॉल का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित स्टाॅल पर प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली। साथ ही आवेदनों के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि आवेदकों की सम्सयाओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं गुटुहातु के मुखिया द्वारा लाभुकों के बीच आन द स्पाॅट निर्गत जाब कार्ड का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान हर्षा फुल, तोरपा के महिला कलाकारों द्वारा डायन प्रथा उन्मूलन विषयक नुक्कड़ नाटक का मंचन कर ग्रामीणों को डायन प्रथा जैसे अंधविश्वास से दूर रहने की अपील की।
आयोजित शिविर के दौरान ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, बिरसा हरित ग्रामीण योजना, सर्वजन पेंशन योजना, हरा राशन कार्ड, फूलो झानो आशीर्वाद अभियान आदि योजनाओं से विस्तार से अवगत कराया गया। लोगों से आवश्यक दस्तावेज के साथ शिविर में आकर योजनाओं का लाभ लेने को कहा।

