पटेल जयंती पर एकता दौड़ का आयोजन
खूंटी: लौह पुरुष सरदार बल्लव भाई पटेल की जयंती पर सोमवार को जन शिक्षण संस्थान विकास भरती के द्वारा एकता दौड़ का आयोजन किया गया। एकता दौड़ का आयोजन भगत सिंह चौक से बिरसा कॉलेज मैदान तक किया गया। राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ ग्रहण किया गया। जिसमे राष्ट्र की एकता,अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने का सत्यनिष्ठा से संकल्प लिया गया। इस अवसर पर जन शिक्षण संस्थान के प्रोग्राम पदाधिकारी सुब्रत सेन प्रधान ने सरदार बल्लव भाई पटेल के द्वारा भारत को एकता और अखंडता के एक सूत्र में पिरोने के भागीरथी प्रयास की जानकारी दी। प्रभारी निर्देश राजेश शर्मा ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर जनसमूह को दिलाई। संकल्प शिक्षण संस्थान के निर्देश राजेश महतो ने युवाओं को एकता,अखंडता और समरसता के लिए प्रेरित किया।इस कार्यक्रम में अल्मा सेंटर के निर्देशक सत्येंद्र कंसारी,विधि शिक्षण संस्थान के विधाता राम, नॉलेज हब के प्रशिक्षक जॉनसन पूर्ति,रितेश एवम दीपक उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रभावती कुमारी,संजय कुमार,राजकिशोर होरो,शिव महतो सहित काफी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रही मे