श्रम, नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग द्वारा भर्ती केंप का आयोजन

खूंटी: जिला श्रम, नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वावधान में  जिला नियोजनालय-सह-मॉडल कैरियर सेंटर के द्वारा 14 फरवरी को परियोजना परिसर में भर्ती कैम्प का आयोजन किया गया। इसमें स्टेन माइक्रो फाइनेंस रांची, देव आटो (हीरो) मोबाइल खूंटी, एलआईसी खूंटी, राज होंडा खूंटी, क्वांटम नाइट यूनिट 01(केपीआर) कोयंबटूर, डब्ल्यूबीएसएफ चैरिटी स्ट्रीट फांडेशन चतरा, भारती एक्सा लाईफ इंश्योरेंस ने भाग लिया।
नियोजकों द्वारा 833 रिक्तियां  प्राप्त हुई थी। भर्ती कैम्प में लगभग (200) दो सौ अभ्यर्थियों ने भाग लिया। इनमें से 167 अभ्यर्थियों ने कैंप में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।
उक्त भर्ती कैम्प में एक सौ ईकतीस (131) अभ्यर्थियों को शॉट लिस्टेड एवं बीस(20) अभ्यर्थियों को चयनित किया गया।
मौके पर जिला नियेाजन पदाधिकारी खूँटी, श्री दीपक कुमार वर्मा (वाईपी), मुकेश  नायक(यूएनडीपी), नियोजक प्रतिनिधि एवं जिला नियोजनालय, खूँटी के कर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *