पंचायतों में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन

खूंटी:जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा 15 नवम्बर को झारखंड के खूंटी जिला से देश के 70 अनुसूचित जनजातीय आबादी वाले जिलों हेतु “हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम” की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम के तहत विभिन्न ग्राम पंचायतों में मोबाइल आई. ई.से वैन संचालित की जा रही है। इस माध्यम से आम लोगों को सरकार की योजनाओं एवं उसके लाभ की जानकारी दी जा रही है तथा आम लोगों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक, क्वीज प्रतियोगिता आदि का भी आयोजन किया जा रहा है।
इसके तहत आज जिला अंतर्गत अड़की प्रखंड के सरगेया व उपरबालालॉन्ग पंचायत और खूंटी प्रखंड के मारंगहादा व लांदूप, कर्रा प्रखंड के छाता व डूमरगड़ी, मुरहू प्रखण्ड के गुट्टू हातु व डिगरी एवं रनिया प्रखंड के जयपुर व बनई पंचायत में हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसे लेकर प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बनाए गई उत्सव समिति एवं स्वागत समिति सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं।
कार्यक्रम के दौरान संबंधित पंचायत अंतर्गत संचालित योजनाओं के सफल लाभार्थी द्वारा “मेरी कहानी मेरी जुबानी” में आमजन के साथ अपना अनुभव साझा कर योजना का लाभ किस प्रकार उन्हें मिला और उनके जीवन में आए सकारात्मक परिवर्तन के संबंध में बताया गया।
आयोजन के क्रम में SHG दीदियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन भी किया गया।
“धरती कहे पुकार के” में स्वच्छता संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रभावशाली कार्यक्रम भी किए गए।

  • सतत कृषि गतिविधियों पर सत्र के दौरान किसानों को पारंपरिक एवं व्याज्ञानिक खेती के संबंध में जानकारी दी गई।
  • विभिन्न क्षेत्रों उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाओं, स्थानीय खिलाड़ियों आदि का अभिनंदन एवं सम्मान।
  • जीपी की उपलब्धियों को लेकर विशेष आयोजन, इसमें भूमि रिकॉर्ड का 100% डिजिटलीकरण, ओडीएफ+ स्थिति, जल जीवन मिशन की संतृप्ति शामिल है।
  • स्वास्थ्य शिविर- स्वास्थ्य शिविर (टीबी स्क्रीनिंग, जनजातीय क्षेत्रों में सिकल सेल एनीमिया स्क्रीनिंग), पीएम उज्ज्वला नया नामांकन और बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण व अन्य स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई गई।
  • साथ ही ऑन स्पॉट सेवाएं एवं लाभार्थी शिविर की व्यवस्था तथा विकसित भारत हेतु संकल्प भी लिया गया।

उक्त कार्यक्रम दौरान उपर्युक्त पंचायत के वासियों के मघ्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजना यथा आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा, किसान सम्मान निधि, पीएम पोषण अभियान, जल जीवन मिशन, जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना आदि तहत लाभ प्राप्त करने तथा योजना से संबंधित समस्त जानकारी को जागरूकता के विभिन्न साधनों द्वारा साझा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *