हिंदू महासभा के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
रांची: अखिल भारत हिंदू महासभा के झारखंड प्रदेश कार्यालय में हिंदू महासभा के स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्थापना दिवस कार्यक्रम में सर्व प्रथम विनायक दामोदर सावरकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर धूप अगरबत्ती, मिठाई आदि का भोग लगाया गया। इस मौके पर सावरकर जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए प्रदेश अध्यक्ष जयन्त झा ने कहा कि आज भारत देश हिन्दू राष्ट्र की ओर अग्रसर है। इसी कड़ी में एक ज्ञापन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी को दी गई।उक्त ज्ञापन रांची के उपायुक्त कार्यालय के द्वारा भेजी गई। इस अवसर पर अखिल भारत हिन्दू महासभा, झारखण्ड प्रदेश के का. अध्यक्ष जयन्त झा, सुनील जैन, अनुप गुप्ता, जसवंत बरनवाल, संतोष मिश्रा, पिकु कुमार झा, राधेश्याम यादव, धर्मेंद्र झा, अशोक पांडेय आदि उपस्थित थे।

