उपायुक्त की अध्यक्षता में भू-अर्जन से संबंधित बैठक का आयोजन
खूंटी:उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में भू-अर्जन से संबंधित बैठक आयोजित हुई। साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अंचल के अंचलाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर कैंप का आयोजन कर जमीन संबंधित मुआवजा का भुगतान सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने हटिया बंडामुंडा रेलवे लाइन दोहरीकरण एवं लोधमा-न्यू पिस्का रेलवे लाइन हेतु संबंधित ग्रामों से भू-अर्जन के संदर्भ प्राप्त अधियाचना की जानकारी ली।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला भू-अर्जन कार्यालय अंतर्गत विभिन्न परियोजनाओं के कार्य प्रगति की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की।
उपायुक्त के द्वारा जिला भू-अर्जन अंतर्गत विभिन्न योजनाओं की समीक्षा किया गया। उपायुक्त के द्वारा निदेश दिया गया है कि रैयतों को भूगतान में तेजी लायें। मुरहू तोरपा अड़की क्षेत्र के परियोजना अन्तर्गत रैयतों को मुआवजा भुगतान से संबंधित कैम्प का आयोजन कर आवेदन प्राप्त करें। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि लोधमा पिस्का रेलवे लाईन का भुगतान प्रारंभ हो चुका है और जो आवेदन भुगतान से संबंधित है उसे जाँच कर भुगतान की कार्रवाई की जा रही है। पथ निर्माण की परियोजनाओ को लेकर ग्राम सभा कराकर भू-अर्जन की कार्रवाई करने का निदेश उपायुक्त के द्वारा दिया गया है। उक्त बैठक में अपर समाहर्त्ता, खूँटी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, कार्यलापक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल, खूँटी, कार्यपालक अभियंता, राष्ट्रीय उच्च पथ, राँची एवं चाईबासा, रेलवे के अधिकारीगण, अंचल अधिकारी, खूँटी जिला आदि उपस्थित थे।