चिकित्सा शिविर का आयोजन
खूंटी: नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत 26वीं वाहिनी एसएसबी के कमान्डेंट एस डी शेरखाने के दिशा निर्देश पर एफ कम्पनी हूंट के द्वारा शुक्रवार को गांव रूमचु में 26 वाहिनी रांची के डा. ब्रजेश कुमार (कमान्डेंट) चिकित्सा के द्वारा पंचायत हूंट के रूमचु गांव मे मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया। जिस मे गांव के लोगों को निशुल्क इलाज एवं दवा वितरण किया गया। इस तरह का कार्य एस एस बी अपने कार्य क्षेत्र में हमेशा करते रहतीं हैं। सिवीक एक्सन प्रोग्राम में एस एस बी एफ कम्पनी हूंट के प्रभारी इंस्पेक्टर नकुल चन्द्र मंडल,उप निरीक्षक पदमाधर दास सहायक उपनिरीक्षक लेखक रोय, मखना राम, तरेपन सिंह, टि पुंचुक, अजीत सिंह, सहित अन्य बाल कर्मी उपस्थित रहे।

