परवान चढ़ रहा है पटना रेल पुलिस का ऑपरेशन मुस्कान
पटना ।राजकीय रेल पुलिस का ऑपरेशन मुस्कान अब परवान चढ़ने लगा है ।इस ऑपरेशन ने सैकड़ो रेल यात्रियों की आंखों से आंसू पोछकर आम जनों में पुलिस के प्रति व्याप्त आतंक के नजरियों को बदलने का काम किया है ।इस अभियान के अगुवा एवं ऑपरेशन मुस्कान के रेल पुलिस कप्तान (पटना) अमृतेंदू शेखर ठाकुर ने रेल यात्रियों के खोये एवम चोरी हुए मोबाइलों को बरामद कर मोबाइल धारकों को उपलब्ध कराने का संकल्प ले रखा है।
रेल पुलिस कप्तान पटना श्री ठाकुर ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गत तेरह माह में कुल 2 करोड़ 55000 के 1337 मोबाइल उनके विधि सम्मत धारकों को उपलब्ध कराया गया है। आज पटना जंक्शन के सभा कक्ष में ऑपरेशन मुस्कान के तहत मोबाइल धारकों को उनके खोए एवम चोरी हुई मोबाइल बरामद कराते हुए श्री ठाकुर ने बताया कि वर्ष 2024 में 29 जनवरी से 28 फरवरी तक 208 मोबाइल और वर्ष 2023 में 1 जनवरी 2023 से 28 दिसंबर 2023 तक कुल 1139 मोबाइल उनके धारकों को लौटाया गया। इन 1337 मोबाइलों की अनुमानित राशि 2 करोड़ 55000 बताया जाता है ।
इस संवाददाता सम्मेलन में पटना रेल पुलिस (विधि व्यवस्था )की नोडल पदाधिकारी डी एस पी श्रीमती निशित प्रिया दानापुर के रेल डी एस पी प्रशांत कुमार मुख्यालय डी एस पी प्रभाकर तिवारी ,गया रेल डी एस पी आलोक कुमार सिंह ,डी एस पी कमलेश कुमार गोपाल मंडल और पटना जंक्शन रेल पुलिस टेक्निकल सेल के प्रभारी रोहित सिंह भी उपस्थित थे।

