भागलपुर में एक मर्डर और एक की सड़क हादसे में मौत
भागलपुरः भागलपुर में सोमवार को सड़क हादसे में एक की मौत हो गई। जबकि एक महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गई। पहली घटना भागलपुर के जीरो माइल के पास हुई। जहां दो ट्रक में चक्कर हो गई। इसमें दोनों ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक ट्रक बांका की तरफ से तो दूसरा ट्रक नवगछिया की तरफ से आ रहा था। गाड़ी अनियंत्रित होने से आपस में जा टकराई। इसके बाद ट्रक के ड्राइवर की मृत्यु हो गई। वही खलासी को घायल अवस्था में मायागंज अस्पताल पहुंचाया गया।
दूसरी घटना कुप्पा घाट के पास की है। बरारी थाना क्षेत्र कुप्पा घाट के पीछे पुल पर एक महिला की लाश मिली। अपराधियों ने उसकी गला रेत कर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही मौके पर बरारी थाना की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

