बज्रपात से एक की मौत
गोला(रामगढ़)। बारिश एवं भीषण बज्रपात की वजह से तोयर निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गई। बुधवार को भीषण बारिश एवं बज्रपात की वजह से तोयर निवासी दिनेश साव(42 वर्ष), पिता- सदानंद साव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक अपने खेत में काम करके अपने घर वापस लौट रहा था तभी बज्रपात की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। आनन फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोला लाया गया जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। मृतक अपने पीछे पत्नी सहित दो बेटा एवं एक बेटी छोड़ गया है। परिजनों ने सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग से मृतक को विधि सम्मत उचित मुआवजा देने की माँग की है। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

