समर कैंप के दूसरे दिन भी बच्चों को निपुण प्रशिक्षकों ने दी प्रशिक्षण,बच्चों ने की खूब मस्ती

रांची: अग्रवाल सभा रांची के तत्वाधान में एवं महिला समिति के सहयोग से महाराजा अग्रसेन भवन में चल रहे तीन दिवसीय समर कैंप के दूसरे दिन 150 से भी अधिक बच्चों ने कई ज्ञानवर्धक बातें सीखते हुए खूब मौज मस्ती की। तथा खेल-खेल में उनके अंदर अच्छे संस्कारों की शिक्षा दी गई। समर कैंप में कक्षा 3 से कक्षा 12 तक के बच्चों को बेसिक जानकारी निपुण प्रशिक्षकों द्वारा दी जा रही है। ताकि वह अपने रुचि एवं प्रतिभा को पहचान सके। प्रशिक्षकों में भजन एवं संस्कार- अजय गोस्वामी एवं उर्मिला पाड़िया, वक्तृत्व कला-प्रभाकर अग्रवाल, जूडो कराटे-सुनील किस्पोट्टा,योग एरोबिक्स – योग नंदलाल दत्ता,शतरंज -दीपक कुमार,समूह नृत्य-पाजेब के दीपक कुमार व्यक्तित्व विकास-प्रसाद कुमार, अट्रैक्टिव आर्टवर्क- मो.साबिर हुसैन, बेसिक कुकिंग- मंजू लोहिया, ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रशिक्षण दे रहे है। दीपक कुमार ने बच्चों को शतरंज के चालों को बारीकियां से समझाया,तो योग गुरु नंदलाल दत्ता ने योगा के आसनों एवं महत्ता की विस्तृत जानकारी दी। अग्रवाल सभा के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि दूसरे दिन समर कैंप में अग्रवाल सभा के अध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया, सचिव मनोज चौधरी, महिला समिति की संयोजिका रूपा अग्रवाल, उर्मिला पाड़िया, रीना सुरेखा,मधु सर्राफ,बिना मोदी, मंजू केडिया, प्रीति बंका, प्रीति पोद्दार, सीमा पोद्दार, छाया अग्रवाल, कमला विजयवर्गीय, सुनैना कुमारी, प्रीति फोगला, प्रीति अग्रवाल, रेनू राजगढ़िया,सरिता अग्रवाल, संगीता गोयल, तथा अन्य सदस्यों ने सहयोग दिया।
समर कैंप का समापन 30 मई को शाम 4 बजे होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *