नव वर्ष के आगमन पर नानक सत्संग सभा द्वारा विशेष दीवान सजाया गया
रांची: नव वर्ष के आगमन की खुशी में बुधवार को गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा विशेष दीवान सजाया गया.दीवान की शुरुआत हजूरी रागी जत्था भाई महिपाल सिंह जी द्वारा आसा दी वार कीर्तन से हुई तत्पश्चात उन्होंने ” आगे सुख मेरे मीता पाछे आनंद प्रभ कीता……” एवं ” लख खुशियां पातशाहियां जे सतगुर नदर करे……..” शबद गायन किया.
दीवान में विशेष रूप से शिरकत करने पहुंचे ज्ञानी मान सिंह जी,साबका हेड ग्रंथी श्री तख्त श्री हरमंदिर साहिब,अमृतसर ने कथा वाचन कर गुरु वाणी पर प्रकाश डाला और कहां की रोजाना वाहेगुरु का नाम जपने से जीवन में खुशियां मिलती है,साथ ही साध संगत से रोजाना वाहेगुरु का नाम जपने को कहा.
सुबह 9:00 बजे से 10:15 बजे तक श्री दरबार साहिब साहिब अमृतसर के रागी जत्था भाई कमलजीत सिंह जी ने ” हऊ कुर्बाने जाऊ तिना के लैण जो तेरा नाउ……” एवं ” अपने सेवक की आपे राखै आपे नाम जपावै …..” जैसे कई शबद गायन कर साध संगत को निहाल किया.
श्री अनंद साहिब जी के पाठ,अरदास,हुक्मनामा और कढ़ाह प्रशाद वितरण के साथ दीवान की समाप्ति सुबह 10.30 बजे हुई. दीवान समाधि के उपरांत सत्संग सभा द्वारा साध संगत के लिए चाय नाश्ते का लंगर चलाया गया. गुरु नानक सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिढ़ा ने साध संगत को नव वर्ष की बधाई दी.
आज के दीवान में मनीष मिढ़ा,हरगोबिंद सिंह,हरविंदर सिंह बेदी,नरेश पपनेजा,मोहन काठपाल,सुरेश मिढ़ा,अनूप गिरधर,विनोद सुखीजा,जीवन मिढ़ा,हरीश मिढ़ा,बसंत काठपाल,मोहित झंडई,आशु मिढ़ा,रमेश गिरधर,नीरज गखड़,मोहन लाल अरोड़ा,नवीन मिढ़ा,इन्दर मिढ़ा,रमेश पपनेजा,गुलशन मिढ़ा,रौनक ग्रोवर,सूरज झंडई, आशीष दुआ,भगवान थरेजा,राकेश गिरधर,राज कुमार सुखीजा,जितेश बेदी,हरीश तेहरी,भरत गाबा,कुणाल चूचरा,हरविंदर सिंह,गौरव मिढ़ा,पियूष मिढ़ा,मनीष गिरधर,अमन सचदेवा,कमल अरोड़ा,कमल धमीजा, ज्ञान मादन पोत्रा,प्रवीण मुंजाल,राकेश काठपाल,कमल मुंजाल,दुर्गी देवी मिढ़ा,रज्जो काठपाल,अंजू पपनेजा,खुशबू मिढ़ा,अंजू काठपाल,रजनी मक्कड़,बंसी मल्होत्रा,अमर मुंजाल,बिमला मिढ़ा,मीना गिरधर, मंजीत कौर,किरण अरोड़ा,ममता थरेजा,ममता सरदाना,नीतू किंगर,सुषमा गिरधर,मनोहरी काठपाल,गूंज काठपाल,ऊषा झंडई,किरण अरोड़ा,मधु सिन्हा,कंचन गुप्ता,पायल मल्होत्रा एवं रेणु किंगर समेत अन्य शामिल थे.