अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राज्य के सभी स्तर के बार एसोसिएशन में योगा का कल कार्यक्रम होंगा: राजेश शुक्ल
झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और राज्य के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल ने कहा है कि अंतरास्ट्रीय योग दिवस पर
भारत सरकार के विधि और न्याय मंत्री श्री किरेन रिजिजू के अनुरोध पत्र के आलोक में बार कौंसिल ऑफ इंडिया के निर्देश पर झारखंड के सभी स्तर के बार एसोसिएशनो में कल प्रातः योगा का कार्यक्रम होंगा जिसमे भारी संख्या में अधिवक्ता भाग लेंगे।
श्री शुक्ल जो अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति के राष्ट्रीय महामंत्री भी है ने कहा है योग आज हर व्यक्ति के जीवन की दिनचर्या में शामिल है। अधिवक्ता समाज भी योग से जुड़ा हुआ है तथा समय समय पर योग का कार्यक्रम अधिवक्ताओं द्वारा भी आयोजित किए जाते रहे है।
श्री शुक्ल ने कहा है कि बार कौंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन श्री मनन कुमार मिश्र ने देश के सभी स्टेट बार कौंसिल को पत्र भेजकर अपने अपने राज्यो के सभी स्तर के बार एसोसियेशनो में योगा का कार्यक्रम करने का निर्देश दिया है। जिसके आलोक में सभी बार एसोसिएशनो और उच्च न्यायालय एडवोकेट एसोसिएशन ने अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर कल प्रातः योगा का कार्यक्रम आयोजित किया है। कल झारखंड स्टेट बार कौंसिल मुख्यालय रांची में भी योग का कार्यक्रम होंगा। जिसमे भारी संख्या में अधिवक्ता भाग लेने।
श्री शुक्ल ने कहा है कि आज योगा के मामले में भारत विश्व गुरु बनने की तरफ अग्रसर है। आज योग को भारत की अगुवाई में वैश्विक स्वीकृति मिली है। इससे भारतीयों में उत्साह है। दुनिया अब भारतीय योग की संस्कृति को अपना रही है। इससे देशवासियों को गर्व है।

