विद्यालय का नियमित अनुश्रवण करे पदाधिकारी : उपायुक्त
लातेहार : उपायुक्त भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में जिले अंतर्गत संचालित साक्षरता अभियान की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को उपायुक्त महोदय ने छात्र हित का ध्यान रखते हुए विद्यालय का नियमित अनुश्रवण कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया। उपायुक्त महोदय ने साक्षरता की बैठक में बगैर अनुमति लिए अनुपस्थित रहने वाले हेरहंज के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी हकीम प्रमाणिक का 1 दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। उपायुक्त द्वारा शिक्षा विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए मध्याह्न भोजन ,बच्चों के विद्यालय में मिलने वाले पोशाक राशि, छात्रवृत्ति की राशि के बारे में विस्तृत जानकारी ली गई। उपायुक्त महोदय ने विद्यालय में शैक्षणिक माहौल बनाने संबंधी कई आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिए। विद्यालय में पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान उन्होंने साक्षरता अभियान के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर स्ट्रेटजी प्लान तैयार करने की बात कही।
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी बरेलिया, डीपीएम,संदीप कुमार,यूनिसेफ कंसलटेंट संजीत कुमार, आर्यन गर्ग समेत अन्य लोग उपस्थित थे।*