अब यूपी के मदरसों में पढ़ाया जाएगा राष्ट्रवाद का पाठ,अल्पसंख्यक मंत्री धर्मपाल सिंह ने कही बात
लखनऊ : यूपी में योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में अब मदरसों में राष्ट्रवाद का पाठ भी पढ़ाया जाएगा. प्रदेश के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि मदरसे का एजुकेशन सिलेबस नई एजुकेशन पॉलिसी पर आधारित होगा. इसमें राष्ट्रवाद से जुड़ी कहानियां होंगी. धर्मपाल सिंह के पास यूपी में पशुपालन विभाग भी है. उन्होंने कहा कि यूपी के हर नगरपालिका में कम से कम एक गोशाला होगी, जहां गायों की देखभाल की जाएगी. बरेली के इंडियन वेटनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट में संबोधन के दौरान धर्मपाल सिंह ने ये बयान दिया. धर्मपाल सिंह ने बरेली की आंवला सीट से ही इस बार विधानसभा चुनाव जीता है. धर्मपाल सिंह ने कहा, “नई शिक्षा नीति के तहत उत्तर प्रदेश के मदरसों में भी राष्ट्रवाद से जुड़ी सीख दी जाएगी. राज्य के मदरसों में नेशनलिज्म बच्चों को पढ़ाया जाएगा, आतंकवादियों की कोई बात नहीं होगी.

